उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंगराज्य
दुविधा में हैं विदेशी कॉलेज में आवेदन कर चुके छात्र
नोएडा : विदेश के कालेजों में आवेदन कर चुके बारहवीं के छात्र इस समय अधर में हैं, क्योंकि उनके पास 12वीं की मार्कशीट नहीं है। स्कूल की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें दाखिला तो मिल गया, लेकिन पढ़ाई तभी शुरू होगी, जब उनकी मार्कशीट कालेज में जमा होगी। अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के ज्यादातर विश्वविद्यालयों ने अगस्त तक मार्कशीट जमा करने का समय दिया है।
वहीं टीकाकरण की धीमी चाल भी छात्रों की राह में बड़ा रोड़ा बन रही है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अगस्त से पहले दोनों डोज लग पाना मुश्किल है। वहीं 12वीं में काफी संख्या में ऐसे छात्र हैं, जिनकी उम्र अभी 18 वर्ष नहीं हुई है। उनका टीकाकरण कब होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंhttp://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए https://twitter.com/home
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के‘न्यूज–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए https://www.youtube.com/channel/UCtbDhwp70VzIK0HKj7IUN9Q