अन्तर्राष्ट्रीय

दुश्मनों को सूली पर चढ़ा रहा आईएस

is torroristलंदन : सीरिया और इराक में सक्रिय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का एक और घिनौना चेहरा दुनिया के सामने आया है। हाल में आतंकी सगंठन की ओर से जारी तस्वीरों में दिखाया गया है कि कैसे वह अपने दुश्मनों को लोगों के सामने सूली पर चढ़ा रहा है। तस्वीरों में दो अलग-अलग वाकये में चार कैदियों को सूली पर चढ़ाते हुए दिखाया गया है। इन कैदियों पर डकैती और दुष्कर्म का आरोप था। ‘मैसेज ऑफ जेहाद’ नाम से जारी इन तस्वीरों और रिपोर्टों के मुताबिक पहले इन कैदियों को रस्सी की मदद से मध्यकालीन तरीके से धातु के बने सलीब से बांधा गया। फिर उन्हें कुछ दूर तक सलीब के साथ चलने को मजबूर किया गया। इन कैदियों को सलीब के साथ बंधी हुई अवस्था में ही ट्रक की मदद से इराकी शहर मोसुल के उस इलाके तक ले जाया गया, जहां पर कैदियों को लोगों के सामने सजा दी जाती है। वहां पर इन कैदियों को आईएस के नकाबपोश लड़ाकों ने गोली मार दी और लाशों को सलीब से लटकता हुआ छोड़ दिया।
समलैंगिकों को इमारत से गिराकर दी मौत: आईएस की ओर से जारी तस्वीरों में दो लोगों को समलैगिंक होने के आरोप में छत से धक्का देकर मौत की सजा दी गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर इन समलैंगिकों को इराकी प्रांत अल फुरत में यह सजा दी गई। इससे पहले भी समलैंगिक होने के आरोप में कुछ युवकों को ऊंचाई से धक्का देकर मौत की सजा दी गई थी। व्यभिचार पर पत्थर मारकर हत्या: मैसेज ऑफ जेहाद में ही एक बुर्कानशीं महिला की तस्वीर भी जारी की गई है। कथित तौर पर व्यभिचार की आरोपी एक महिला को पत्थर से मार-मारकर मौत की सजा देते हुए दिखाया गया है। हालांकि यह सजा किसी भीड़-भाड़ वाले चौक की बजाय शांत रिहायशी इलाके में दी गई है। बर्बर रवैया पहले भी सामने आया: ऐसा नहीं है कि आईएस द्वारा बर्बर व अमानवीय तरीके से सजा देने का यह पहला मामला है। इससे पहले भी उसने कई ऐसे वीडियो जारी किए हैं, जिनमें विदेशी बंधकों का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है। हालांकि पूर्व के जारी वीडियों में कैदी संतरे रंग के लिबास पहने हुए दिखाई देते हैं, जबकि मैसेज ऑफ जेहाद में जारी तस्वीरों में सजा पाने वाले सामान्य कपड़ों में नजर आ रहे हैं। एजेंसियां

Related Articles

Back to top button