नई दिल्ली : हमारे देश में देवर और भाभी के रिश्ते को बहुत ही पवित्र समझा जाता है. लेकिन इस कलियुग में अब रिश्तो की मर्यादाएं इस कदर टूट रही है कि सहसा विश्वास नहीं होता कि कोई देवर अपनी भाभी के साथ न केवल रेप करने की कोशिश करेगा, बल्कि उसमे असफल होने पर भाभी पर चाकू से हमला कर उसे छत से भी फेंक देगा. लेकिन ऐसा हुआ है उत्तर पश्चिमी दिल्ली के वजीरपुर इलाके में जहाँ पड़ोसियों की मदद से पीड़िता को बचा लिया गया. और दुष्कर्मी देवर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
बड़ीखबर: B.J.P. के पूर्व केंद्रीय मंत्री का अचानक हुआ निधन, शोक में डूबा B.J.P….
बता दें कि यह खतरनाक घटना उत्तर पश्चिमी दिल्ली के वजीरपुर इलाके की है. जहाँ एक हवस के भूखे देवर ने घर पर भाभी को अकेला पाकर वहां पहुंचा, और अंदर से दरवाजा बंद कर जोर-जबर्दस्ती करने लगा. जिसका भाभी ने विरोध किया. इस बीच पीड़िता ने पति को कॉल कर दिया. यह देख घबराए देवर ने अंदर से चाक़ू लाकर भाभी के चेहरे और गर्दन पर कई वार कर उसे घायल कर दिया. अधमरी होने पर देवर उसे खींचकर बालकनी तक लाया और नीचे फेंक दिया. लेकिन उसे हल्का होशआने पर वह कूलर की रॉड पकड़कर लटक गई और मदद की गुहार लगाने लगी. फिर भी महिला का देवर बार-बार उसके हाथ पर वार करता रहा ,ताकि उसकी पकड़ कमजोर पड़ जाए और वह नीचे गिर जाए. लेकिन, उसकी आवाजें सुनकर लोग वहां इकट्ठा हो गए और उसके गिरते ही थाम लिया और उसे अस्पताल ले गए. अस्पताल में दो दिन रहने के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ. तो बयान देकर आरोपी देवर के खिलाफ हत्या की कोशिश और महिला के साथ दुर्व्यवहार के केस दर्ज किया गया.
गुजरात राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग, कई कांग्रेसी विधायक BJP के पाले में, NCP में फूट
इस घटना में एक तथ्य यह सामने आया कि आरोपी देवर अपनी भाभी के साथ पहले भी बदसलूकी कर चुका है. उस घटना के बाद उसके बड़े भाई ने उसे थप्पड़ मारकर यूपी में अपने गांव लौट जाने को भी कहा था. लेकिन आरोपी ने इस बात को अपनी बेइज्जती समझा और उसी कॉलोनी में किराये के मकान में रह कर मौके की तलाश करता रहा. भाभी को घर में अकेला देख उसके साथ बदसलूकी कर अपना बदला लेने की कोशिश की लेकिन उसमे असफल रहा.