
सीवान। बिहार में सिवान जिले के एक गांव में युवती से दुष्कर्म व उसका वीडियो बनाकर व्हाट्सऐप पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति पीएमसीएच में भर्ती है।
पीड़िता के बयान पर महिला थाने में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। महिला थाना प्रभारी ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को गांव में पहुंच कर छापेमारी भी की। पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया है।
थाने में दर्ज केस के अनुसार एक युवक ने गांव की ही युवती से पहले दुष्कर्म किया और उसके बाद उसका वीडियो बनाकर उसके ही भाई के मोबाइल पर भेज दिया। थोड़ी देर बाद गांव के लड़कों के व्हाट्सऐप ग्रुप में वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता के घरवालों ने जब इस बाबत आरोपी के घरवालों से पूछताछ की तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी ने बताया कि इस संबंध में कांड संख्या 61/16 दर्ज कर शैलेंद्र तिवारी, शैलेश तिवारी, अनिता देवी, दुर्गावती देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।