दूधेश्वरनाथ में प्रमोद कृष्णम का कार्यक्रम, विरोध में हिंदू संगठन
4 जनवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के विरोध में शुक्रवार को हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने बैठक की। इसमें हिंदूवाहिनी, शिवसेना, बजरंग दल, गो रक्षा समिति और भाजपा के सदस्य शामिल हुए।
बैठक में बोलते हुए हिंदूवाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र त्यागी ने कहा कि प्राचीन दूधेश्वरनाथ मंदिर में कल्कि महाराज का अवतरण दिवस नहीं मनने दिया जाएगा। कल्कि महाराज ने विगत दिनों कैबिनेट मंत्री आजम खां को देशभक्त बताते हुए शिवसैनिकों को ‘गुंडा’ बताया था।
भाजपा नेता भानू शिशौदिया का कहना था कि दूधेश्वरनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कुछ मुस्लिम समाज के लोगों के शिरकत किए जाने की भी बात है, यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शिवेसना के वरिष्ठ पदाधिकारी महेश आहूजा का कहना था कि मंदिर में अगर कार्यक्रम होता है तो सभी कुछ हिंदू रीति-रिवाज से होना चाहिए।
ऐसे में मंदिर प्रांगण में जो भी व्यक्ति प्रवेश करे, उसके माथे पर तिलक लगाया जाए। बैठक में बजरंग दल के सुभाषचंद्र शर्मा, गोरक्षा दल से अरुण मुखिया, वेद नागर के अलावा भाजपा से तनुज त्यागी, अरविंद अकेला, राकेश कोरी, अंकुर त्यागी, अरविंद प्रभात समेत हिंदू संगठनों के अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
मंदिर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तनाव का माहौल है। इस मामले में डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है और मंदिर परिसर के साथ ही शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। – धर्मपाल गर्ग, अध्यक्ष श्रीदूधेश्वरनाथ मंदिर विकास समिति