उज्जैन: पर्यावरण संरक्षण एवं शिप्रा शुध्दिकरण हेतु जनजागृति के लिए मां क्षिप्रा का 101 लीटर दूध से अभिषेक कर 301 फीट चुनरी अर्पित की गई। 21 पंडितों द्वारा महाआरती की गई तथा मां क्षिप्रा को 56 प्रकार के भोग लगाए गए। अजीत मंगलम के अनुसार स्वामी विश्वात्मानंद अन्नक्षेत्र से चुनरी यात्रा प्रारंभ हुई जो विभिन्न मार्गों से होती हुई रामघाट पहुंची। जहां परमहंस अवधेशपुरी महाराज, संयोजक हरिसिंह यादव, बाल कथावाचक प्रभूप्रिया एवं भावना दीदी, रवि राय ने मां क्षिप्रा का पूजन अभिषेक कर मां क्षिप्रा को चुनरी अर्पित की।
इस अवसर पर गोपाल बागरवाल, महेश सोनाने, प्रेमसिंह यादव, प्रहलाद यादव, हरनामसिंह यादव, अनिरूध्द पांडे, विनोद पांचाल, प्रमोद जैन, प्रेमनारायण शर्मा, रेखा राय, कविता मंगलम, सुनीता शर्मा आदि उपस्थित थे।