उत्तराखंडस्पोर्ट्स

दून के मुक्केबाज पवन गुरुंग का इंडिया टीम में चयन

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज पवन गुरुंग का चयन भारतीय टीम में हो गया है। आठ दिसंबर से अजरबैजान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पवन देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।  महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में कक्षा 11वीं के छात्र पवन गुरुंग पिछले चार साल से लगातार अपने आयुवर्ग में स्टेट चैंपियन हैं। पिथौरागढ़ में पिछले महीने आयोजित राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पवन ने 56 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया था। दून के मुक्केबाज पवन गुरुंग का इंडिया टीम में चयन

दमदार प्रदर्शन के बदौलत पवन का चयन यूथ इंडिया बॉक्सिंग कैंप के लिए हुआ था। रोहतक में चल रहे कैंप में पवन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। कैंप में सोमवार देर शाम भारतीय टीम में चयन के लिए फाइनल बाउट हुई, इसमें पवन ने सर्विसेज के ऐहताज खान को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

इस जीत के साथ ही चयनकर्ताओं ने पवन का नाम भारतीय टीम में शामिल किया। पवन के पिता नरेश गुरुंग ने बताया कि आठ से 13 दिसंबर तक यूथ इंडिया टीम का विदेशी दौरा है, जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई। बता दें कि पवन उत्तराखंड से जूनियर वर्ग के एकमात्र खिलाड़ी हैं जो सितंबर 2015 में विश्व जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कोच ललित कुंवर ने बताया कि अजरबैजान में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप है, जिसमें पवन 56 किग्रा भारवर्ग में खेलेंगे। ललित ने उम्मीद जताई है कि इस अंतरराष्ट्रीय टूर में पवन निश्चित ही पदक हासिल करेगा।

Related Articles

Back to top button