दूसरी शादी करने जा रहे युवक पर कार्रवाई की मांग
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
गाजियाबाद : मोहब्बत में दगा देकर दूसरी शादी करने लगे युवक को लेने के देने पड़ गए। दूल्हे से पहले ही सहेली के साथ बारात घर पर पहुंची युवती ने बवाल काट दिया। आनन फानन में तत्काल ही शादी को टाल दिया गया। अब युवती आरोपी दूल्हे के खिलाफ परतापुर में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर रही है। चार वर्ष पहले दोस्ती से शुरू हुई प्रेम कहानी कोर्ट मैरिज तक जा पहुंची। परिजनों को बिना बताए युवक और युवती दोनों ही एक साथ रहने लगे। मोहब्बत की शुरूआत डीएन कालेज से हुई थी। बागपत की रहने वाली युवती पूजा को अपने ही पड़ोसी गांव के मोहित मित्तल से प्यार हो गया था। दोनों ही डीएन कालेज में साथ पढ़ाई करते थे। मोहित अब दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है, जबकि पूजा गाजियाबाद में पढ़ाई कर रही है। पूजा का कहना है कि 11 सितंबर 2013 को मोहित के साथ गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज हो गई थी। तब से दोनों परिवार से छिपकर साथ रह रहे हैं। उसने सबूत के तौर पर कोर्ट मैरिज के कागजात भी दिखाए। 21 नवंबर को पूजा से मोहित यह कहकर आया था कि वह दूसरी कंपनी में नौकरी करना चाह रहा है। इंटरव्यू की तैयारी के लिए गांव जा रहा है। मोहित के एक दोस्त ने पूजा को उसकी शादी के बारे में जानकारी दी। तभी कार में सवार होकर पूजा अपनी सहेली शिखा के साथ मोहित के गांव हिसावदा पहुंची। वहां शादी कार्ड को देखकर पूजा समारोह स्थल दिल्ली रोड के गीता गार्डन पर पहुंच गई, जहां पर बारात आ चुकी थी। दूल्हा अभी तक नहीं पहुंच पाया था। पूजा परतापुर पुलिस को साथ लेकर गीता गार्डन पर पहुंची। उसने बरातियों के साथ ही हंगामा शुरू कर दिया। मोहित के साथ शादी रचा रही रिठानी की युवती के पिता को पूरे मामले से अवगत कराया। लड़की का पिता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई की औषधि फैक्ट्री में केमिस्ट है। दूल्हे की पहली शादी की जानकारी जब युवती को लगी तो उसने शादी से इंकार कर दिया। तभी बारात भी मंडप से वापस चली गई। अब पीड़ित लड़की ने धोखेबाज दूल्हे पर कार्रवाई की मांग की है।