स्पोर्ट्स

दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, कृणाल पांड्या ने लिये तीन विकेट


ऑकलैंड : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने यहां शुक्रवार को भारत के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में भारत ने सात गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा 50, शिखर धवन 30 व विजय शंकर 14 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 40 और महेंद्र सिंह धोनी 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

तीसरा व अंतिम टी 20 मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा। इससे पहले भारत की ओर से क्रुणाल पांड्या ने तीन, खलील अहमद ने दो और भुवनेश्वर कुमार व हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया। युजवेंद्र चहल को एक भी सफलता नहीं मिली। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 28 गेंदों पर एक चौके व चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 50 रन बनाए। रॉस टेलर ने 42, कप्तान केन विलियमन ने 20 और विकेटकीपर टिम सेइफर्ट व कोलिन मुनरो ने 12-12 रन का योगदान दिया। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड ने पहला मैच 80 रन से जीता था।

Related Articles

Back to top button