दिल्ली
दूसरे दिन भी JNU में जारी है पुलिस का सर्च ऑपरेशन दो महीने से लापता नजीब की तलाश
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/12/jnu-1_1482223893.jpg)
![jnu-1_1482223893](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/12/jnu-1_1482223893-300x253.jpg)
-पुलिस ने सोमवार को कैंपस के 65-70 % हिस्से की खंगाल लिया था और बाकी बचे हिस्से में आज छानबीन की जा रही है।
-हॉस्टल में मौजूद नजीब की मां फातिमा नफीस ने पुलिस के तलाशी अभियान को बेहद देरी से उठाया गया कदम बताया है।
-उन्होंने कहा, नजीब के लापता होने के तुरंत बाद पुलिस को यह करना चाहिए था। लेकिन, इसका कोई मतलब नहीं है। मैं पुलिस से मेरे बेटे को लाने की अपील करती हूं और मैं उसे यहां से अपने घर ले जाउंगी।
हाईकोर्ट ने दिया था तलाशी का निर्देश
-दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले हफ्ते नजीब के लापता होने पर चिंता जाहिर करते हुए दिल्ली पुलिस को पूरे कैंपस की छानबीन करने का निर्देश दिया था।
-कोर्ट ने यह निर्देश नजीब की मां फातिमा नफीस की याचिका पर दिया था।
अब तक खाली हाथ है पुलिस…
-दिल्ली पुलिस नजीब की तलाश में कई राज्यों में जा चुकी है लेकिन अभी तक इस मामले में उसके हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।
-दिल्ली पुलिस ने नजीब के बारे में जानकारी देने के लिए घोषित इनामी रकम को 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है।
-पिछले महीने ही यह केस साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस से क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर हुआ था।
-बता दें नजीब 15 अक्टूबर से लापता है। इससे एक रात पहले उसका कैंपस में कथित तौर पर कुछ स्टूडेंट्स के साथ झगड़ा हुआ था।