दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक की हुंकार से डरा पाकिस्तान, रेंजर्स के साथ करने लगा प्लानिंग
भारत की ओर से दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक की हुंकार के बाद पाकिस्तान डर गया है. पाकिस्तान सीमा पार इलाकों में तैयारी करने लगा है. भारत के सेना प्रमुख बिपिन रावत ने इससे पहले कहा था कि जिस तरह के हालात चल रहे हैं उनको देखते हुए आतंकवादियों के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है.
पाकिस्तान की सरकार और वहां की सेना को लेकर सेना रावत ने सोमवार को बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था- जब तक पाकिस्तान में सेना और ISI सरकार के अधीन नहीं आती तब तक बॉर्डर पर हालात नहीं सुधरेंगे.
अब खुफिया रिपोर्ट ऐसे संकेत दे रही है कि पाक आर्मी एक्शन मोड में आ गई है. भारत के किसी भी कार्रवाई से डरी हुई पाकिस्तान आर्मी एहतियात भी बरत रही है. पार्क आर्मी पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ प्लानिंग कर रही है. अलग-अलग जगहों पर मोर्टार तैयार रखे गए हैं.
बॉर्डर एरिया से पाकिस्तान ने 90 फीसदी ग्रामीणों को हटा दिया है. किसी आपात स्थिति में बड़ी कैजुअल्टी न हो, इसलिए ऐसा किया गया है.दूसरी ओर, खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पीओके में 6 नए आतंकी लॉन्चपैड का पता चला है.
आतंकी लॉन्चपैड के जरिए पाकिस्तान भारत में आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश करता है. सूत्रों के मुताबिक, 6 अलग-अलग लॉन्चिंग पैड पर करीब 50 आतंकी घुसपैठ की कोशिश में जमा हैं.