![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/10/ms-dhoni-2_02_10_2016.jpg)
एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म “एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी” ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी धमाल किया। रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 20.60 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने पहले दिन ही 21.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्मों के जानकार मानकर चल रहे हैं कि इस लिहाज से फिल्म के लिए वीकेंड बड़ा कलेक्शन लेकर आएगा। अब तक फिल्म ने कुल 41.90 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यह क्रम बना रहा तो रविवार को फिल्म 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने में सफल होगी।
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया है। फिल्मों के जानकार का दावा है कि बायोपिक श्रेणी के तहत ओपनिंग डे में इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया है।
फिल्मों के ट्रेड जानकार तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा ‘एमएस धोनी की बायोपिक का दूसरा दिन शानदार रहा है। फिल्म वीकेंड पर 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है।’
फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे किया है। सुशांत के अलावा कियारा आडवाणी, दिशा पटानी और अनुपम खेर ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।