राज्यराष्ट्रीय

दृष्टिबाधित छात्रों को पीटने वाले प्राचार्य निदेशक गिरफ्तार

arrestहैदराबाद । आंध्र प्रदेश के एक दृष्टिबाधित स्कूल के प्राचार्य और निदेशक को छात्रों को पीटने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाड़ा के निकट थिम्मापुरम स्थित दृष्टि बाधितों के ग्रीनफील्ड रेसिडेंसियल स्कूल में छात्रों के अभिभावकों द्वारा प्रदर्शन और हमले के बाद यह गिरफ्तारी हुई। जिलाधिकारी ने चार दिन बाद प्रकाश में आई इस घटना की जांच का आदेश दिया है। निदेशक के.वी.राव और प्राचार्य श्रीनिवासुलू को बच्चों को बेरहमी से पीटते हुए दिखाने वाला वीडियो फुटेज सोमवार को मीडिया में जारी कर दिया गया  जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। निदेशक खुद दृष्टिबाधित हैं और फुटेज में श्रीनिवासुलू की सहायता से वे बच्चों को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में बच्चे माफी मांग रहे हैं  लेकिन दोनों में से किसी ने भी दया नहीं दिखाई। आक्रोशित अभिभावकों द्वारा स्कूल पर हमला और प्राचार्य से हाथापाई के बाद राव और श्रीनिवासुलू को गिरफ्तार कर लिया गया। हालात पर नियंत्रण के लिए मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। राव ने स्वीकार किया कि शोरगुल मचाने पर उन्होंने तीन छात्रोें की पिटाई की। यहां तक कि उन्होंने इस कार्रवाई को जायज ठहराते हुए कहा कि शोरगुल करने वालों को सजा देनी जरूरी है। जिलाधिकारी नीतू प्रसाद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) श्रीनिवास रेड्डी को घटना की जांच का आदेश दिया है। 

Related Articles

Back to top button