ज्ञान भंडार

देखिए फिल्म ‘सनम रे’ का दूसरा ‘गाना गजब का है दिन’

sanam-re-new-song-5688ca72daa67_lएक्ट्रेस यामी गौतम और पुलकित सम्राट की आने वाली फिल्म ‘सनम रे’ का शानदार गाना ‘गजब का है दिन’ रिलीज किया गया।

दिव्या खोसला द्धारा निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। कुछ दिन पहले इस फिल्म का टाइटल गाना रिलीज किया गया था।

इस गाने को अजीत सिंह और अमाल मलिक ने आवाज दी है। गाने को खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है।

बता दें यामी पुलकित के अलावा फिल्म में उर्वषी बोल्ड लुक में नजर आएंगी वहीं ऋषि कपूर यामी के दादा की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी।

देखें गाना:

'GAZAB KA HAIN YEH DIN' Video Song | SANAM RE | Pulkit Samrat, Yami Gautam | Divya khosla Kumar

 

Related Articles

Back to top button