

गाने में उर्वशी बॉथरूम में शॉवर के नीचे नहाते हुई दिख रही है। तो कहीं बिकनी में बोल्ड अदाएं दिखा रही हैं। इससे पहले इस का फिल्म दूसरा गाना ‘गजब का है दिन‘ रिलीज किया था।
बता दें कि यामी गौतम पुलकित सम्राट के अलावा इस फिल्म में उर्वषी बोल्ड लुक में नजर आएंगी। वहीं, ऋषि कपूर यामी के दादा की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी।