अजब-गजबमनोरंजन

देखिए, ‘सनम रे’ के गाने में उर्वशी रौतेला हॉट लुक

 urvashi-568d00ea26bf5_lबॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट, यामी गौतम और उर्वशी रौतेला स्टारर फिल्म ‘सनम रे का नया गाना रिलीज हो गया है। गाने के बोल है ‘हुआ है आज पहली बार‘। इस गाने में उर्वशी रौतेला ने काफी बोल्ड नजर आ रही है।
 
गाने में उर्वशी बॉथरूम में शॉवर के नीचे नहाते हुई दिख रही है। तो कहीं बिकनी में बोल्ड अदाएं दिखा रही हैं। इससे पहले इस का फिल्म दूसरा गाना ‘गजब का है दिन‘ रिलीज किया था।
 
बता दें कि यामी गौतम पुलकित सम्राट के अलावा इस फिल्म में उर्वषी बोल्ड लुक में नजर आएंगी। वहीं, ऋषि कपूर यामी के दादा की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी।
 
 
 

Related Articles

Back to top button