अजब-गजबमनोरंजन

देखिये इन मोहतरमा के बेबी बम्प को…

tt_5769024629119एजेंसी/ टेलीविजन के सबसे चर्चित सीरियलों में शामिल टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में आयशा कपूर का रोल कर चुकीं अभिनेत्री चाहत खन्ना को तो आपने देखा ही होगा अब उनके बारे में पता चला है कि वह अभी प्रेग्नेंट हैं। बता दे कि इसी साल सितंबर में मां बनने जा रहीं अभिनेत्री चाहत खन्ना ने सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी कुछ फोटोज को भी शेयर किया हैं, जिनमें उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा है।

गौरतलब है कि 29 साल की चाहत ने 8 फरवरी 2013 को फरहान मिर्जा से शादी की थी। इससे पहले वे टीवी के पॉपुलर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में नजर आ रही थीं।

चाहत ने ‘कुमकुम: प्यारा सा बंधन’ और ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ जैसे सीरियल्स के अलावा ‘साढ़े सात फेरे’ और ‘थैंक यू’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Related Articles

Back to top button