अन्तर्राष्ट्रीय

देखें, ओबामा का यह वीडियो पूरी दुनिया में हुआ वायरल

एजेन्सी/  obama-dance-1458820632एक तरफ तो बेल्जियम के ब्रसेल्ज में बम धमाकों से पूरी दुनिया सकते में हैं। वहीं दूसरी ओर अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा परिवार के साथ अर्जेंटीना के दौरे पर मौज कर रहे हैं। अर्जेंटीना में ओबामा ने बुधवार रात स्टेट डिनर में जमकर टैंगो डांस किया। उनके इस डांस की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया में वायरल हो गई। 

डेली मेल के मुताबिक आतंकी हमलों के बाद उनको स्वदेश वापसी के लिए कॉल भी कई गईं, लेकिन उन्होंन नजरअंदाज कर दिया। ब्रसेल्ज में मरने वालों में नौ अमरीकी भी शामिल थे। आलोचकों का कहना है कि अमरीकी नागरिकों की चिंता छोड़ ओबामा कैंडिल लाइट डिनर और डांस में मशगूल थे। गौरतलब है कि क्यूबा के बाद ओबामा दो दिन के दौर पर लैटिन अमरीकी देश अर्जेंटीना पहुंचे थे। 

बुधवार रात का अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मॉरिसियो मर्सी और वाइफ जुलिएना अवाडा ने ओबामा और मिशेल के सम्मान में कैंडिल लाइट स्टेट डिनर दिया था। इस दौरान टैंगो डांसर भी मौजूद थे। ओबामा और मिशेल ने उनके साथ जमकर डांस किया।

President Obama dancing the Tango at the Argentina State Dinner

Related Articles

Back to top button