राष्ट्रीय
देखें वीडियो: गुजरात में लोकगायक पर हुई 50 लाख नोटों की हुई बारिश
एजेंसी: गुजरात के वलसाड जिले के कलवदा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में पैसों की बरसात हुई है। इस कार्यक्रम में एक लोक गायक पर लाखों रुपये उड़ाते हुए देखा गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से 43 सेकंड का एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक लोक गायक भजना गा रहा और उस पर लोग 200 और 500 रुपये की नोटों की बारिश कर रहे हैं।
#WATCH Folk singers being showered with money, around Rs 50 lakhs, at a devotional programme in Valsad #Gujarat pic.twitter.com/54paGL0yhb
— ANI (@ANI) May 19, 2018
इस दौरान पूरा स्टेज नोटों से ढका हुआ नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार्यक्रम को गांव के सरपंच ने आयोजित करवाया था। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।