उत्तर प्रदेशफीचर्डराष्ट्रीय
देखें, सैफई में सुबह-सुबह साइकिल लेकर कहां चल दिए अखिलेश!
यूपी के सीएम अखिलेश यादव कई बार साइकिल चलाते देखे जा चुके हैं। इस बार सैफई में वह अपने घर से साइकिल लेकर सुबह-सुबह निकल पड़े। देखें उनकी ये तस्वीरें…
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने गांव में साइकिल चलाई। वह सुबह अपने घर से हवाई पट्टी तक साइकिल से गए। अखिलेश के साथ बदायूं के सांसद धर्मेंद्र यादव, मैनपुरी के सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, आईजीसीएल के चेयरमैन अनुराग भदौरिया भी साइकिल चला रहे थे।
सीएम सुबह अचानक साइकिल यात्रा पर निकल पडे़। इस दौरान उन्होंने आसपास के क्षेत्र में विकास कार्यों पर भी नजर डाली। अखिलेश ने सैफई हवाईपट्टी पर ये तस्वीर खुद खींची और सोशलनेटवर्किंग साइट पर शेयर की।
अभी कुछ ही दिनों पहले लखनऊ के साइकिल ट्रैक की ये फोटो सीएम अखिलेश ने फेसबुक पर पोस्ट की थी। जिसके साथ उन्होंने एक बढ़िया संदेश भी दिया था। फोटो के साथ उन्होंने लिखा था Cycle= Odd+Even। इस कैप्शन से शायद वह ये संदेश देना चाह रहे थे कि गाड़ियों के ऑड-इवेन के चक्कर में न पड़कर साइकिल चलाएं ताकि प्रदूषण कम हो।
ये तस्वीर साइकिल स्टंट चैंपियनशिप की है। यहां भी सीएम अखिलेश साइकिल के साथ खुश होकर ग्रुप फोटो खिंचवा रहे हैं।
बौद्ध नन की साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाते वक्त भी सीएम अखिलेश ने साइकिल चलाई।