ज्ञान भंडार
देखे विडियो: अगले महीने से बिकना शुरू होगा नोकिया 3310, यहां करवा सकते हैं प्री-बुकिंग
नए अवतार में लॉन्च हुए नोकिया 3310 की भारत में बिक्री शुरू होने वाली है. रिटेलर वेबसाइट OnlyMobiles.com वेबसाइट पर इसे लिस्टेड किया गया है. यहां इसकी कीमत 3,899 बताई जा रही है. हालांकि, अब तक नोकिया ने ऑफिशियली इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. बता दें कि इस फोन को फरवरी में एनुअल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किया गया था.
17 मई से शुरू होगी फोन की डिलीवरी
जर्मनी और ऑस्ट्रिया में 28 अप्रैल से फोन की बिक्री शुरू होनी है. वेबसाइट के मुताबिक, 5 मई से फोन की प्री-बुकिंग और 17 मई से डिलीवरी शुरू होगी. यह वार्म रेड, डार्क ब्लू, यैलो और ग्रे कलर में मिलेगा. फोन पर 12 महीने की नोकिया वारंटी भी मिलेगी.
स्नेक गेम होगा फोन का अट्रैक्शन
नोकिया ने अपने शुरुआती मॉडल्स में से एक 3310 में कुछ बदलाव करके इसे रीलॉन्च किया है. इसमें कैंडे बार डिजाइन के साथ 2.4 इंच QVGA (क्वार्टर वीडियो ग्राफिक्स ऐरे) डिस्प्ले है. इसमें 1200 mAh की बैटरी है, जो फोन की यूएसपी है. दावा किया जा रहा है कि इसका स्टैंडबाय टाइम एक महीना और मैक्सिमम टॉकटाइम 22.1 घंटे तक है.
3310 में 16 MB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 GB तक बढ़ाया जा सकेगा. इसमें 3.5 mm ऑडियो कनेक्टर स्लॉट, एफएम सपोर्ट और इन-बिल्ट एमपी3 प्लेयर है. फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 MP कैमरा है. पुराने मॉडल की तरह फोन में मशहूर स्नेक गेम भी होगा.