वीडियोस्पोर्ट्स

देखे वीडियो: इस दिग्गज ने लगाया BBL का सबसे लंबा छक्का, कहां पहुंची गेंद

chris_lynn_31_12_2016ब्रिस्बेन हीट के क्रिस लीन ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में होबार्ट हरिकेन्स के शॉन टैट की गेंद पर ऐसा गगनभेदी छक्का जड़ा कि गेंद सीधे गाबा की छत पर पहुंच गई। इस छक्के पर गेंद सीधे 121 मीटर दूर गई और यह बीबीएल इतिहास का सबसे लंबा छक्का बन गया।

लीन ने इस छक्के के जरिए 2015 में हरिकेन्स के डेन क्रिस्टियन द्वारा गाबा पर ही लगाए गए 117 मीटर लंबे छक्के का रिकॉर्ड तोड़ा। बाद में यह गेंद ग्रैंड स्टैंड के पास प्रेक्टिस नेट्‍स के समीप मिली।

लीन ने भले ही बीबीएल में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड बनाया, लेकिन वन-डे में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है जब उन्होंने 2013 में दक्षिण अफ्रीका में 158 मीटर लंबा छक्का लगाया था।

हरिकेन्स ने 9 विकेट पर 173 रन बनाए थे और ब्रिस्बेन हीट ने यह मैच आसानी से अपने नाम किया। लीन इस वक्त जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं और उनकी तूफानी पारी की मदद से हीट ने यह मुकाबला आसानी से 7 विकेट से जीत लिया। उन्होंने 50 गेंदों में 3 चौकों और 7छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए।


 

Related Articles

Back to top button