देर रात 245 न्यायिक अधिकारियों का तबादला
दस्तक टाइम्स एजेंसी/जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने देर रात राज्य की अधीनस्थ अदालतों के पीठासीन अधिकारियों में भारी फेरबदल करते हुए 245 न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार राज्य के करीब सभी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटों को बदल दिया गया है। राज्य के 32 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटों को बदलने के साथ ही 175 अपर जिला सत्र न्यायाधीश के साथ नौ जिला सत्र न्यायाधीश स्तर के अधिकारी तथा 23 न्यायिक मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं ।
तबादला सूची के अनुसार जोधपुर जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित तथा रणधीरसिंह मिर्धा जोधपुर महानगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट होंगे। जबकि जयपुर महानगर में मुख्य नायक मजिस्ट्रेट सुरेंद्र पुरोहित तथा जयपुर जिला में महावीर प्रकाश गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट होंगे। हाईकोर्ट ने मुख्यपीठ में देवेंद्र सिंह भाटी को डिप्टी रजिस्ट्रार (न्यायिक) जबकि जयपुर पीठ में गणपतलाल बिश्नोई और जगतसिंह पवार को डिप्टी रजिस्ट्रार (न्यायिक) लगाया है। हाईकोर्ट प्रशासन ने इन तबादले में न्यायिक मजिस्ट्रेट से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से अपर जिला न्यायाधीश तथा अपर जिला नयायाधीश से जिला नयायाधीश पद पर पदोन्नत भी किए हैं।
न्यायिक अधिकारी तबादला
हाईकोर्ट द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार अलका गुप्ता को बूंदी, सुमन चारण झुंझुनूं, राजेश शर्मा (प्रथम) धौलपुर, रणजीत सिंह मिर्धा जोधपुर महानगर, डॉ. सूर्य प्रकाश पारीक पाली, महेश पुनेथा गंगानगर, बृजेश कुमार शर्मा को करौली, सुरेंद्र खरे को बाड़मेर, पंकज नरुका को सवाई माधोपुर, वंदना राठौड़ को हनुमानगढ़, मुझफर चौधरी को बारां, दीपक दुबे को झालावाड़ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लगाया गया है। इसी प्रकार प्रदीप कुमार मोदी को भरतपुर, मीनाक्षी जैन को भीलवाड़ा, रंजन सिंह जयपुर जिला (एसपीई), परवीन पाल सिंह को जालोर, योगेश शर्मा को उदयपुर, अमित सहलोत को सिरोही, राजेश जैन कोटा, डॉ. नमिता को दौसा, डॉ. दुष्यंत दत्त को अलवर, सुश्री रंजना को जयपुर (आर्थिक अपराध मामलात), महावीर प्रसाद गुप्ता को जयपुर जिला, प्रेम राज सिंह चुंडावत को चित्तौडग़ढ़, सुरेंद्र पुरोहित जयपुर मेट्रो, पलविंदर सिंह बीकानेर, चंद्रप्रकाश सिंह को डूंगरपुर, श्रीमती रेखा चौधरी को टोंक, डॉ. प्रभात अग्रवाल को बांसवाड़ा, मदन गोपाल सोनी को प्रतापगढ़, सुनील कुमार यादव को चूरू तथा बुलाकीदास व्यास को जैसलमेर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लगाया गया है।