देवघर: झारखंड में देवघर जिले के नगर थाना क्षेत्र के कांवड़िया मार्ग पर बेला बागान के दुर्गा मंदिर के समीप आज सुबह हुई भगदड़ में एक महिला समेत 11 कांवड़ियों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक पी.मुरुगन ने यहां इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि श्रावणी मेला के दूसरी सोमवारी को बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए तेजी से आगे जाने के दौरान यह भगदड़ हुई। मुरुगन ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक की पहचान बिहार के अररिया जिला निवासी परमानंद गुप्ता के रूप में की गई है। देवघर के विधायक नारायणदास ने कहा कि प्रशासन से कहीं न कहीं चूक हुई है, ये घटना बेहद चिंताजनक है। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।वहीं पीड़ित भक्त ने बताया कि कतार में लगे श्रद्धालुओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद भगदड़ मची। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में एक साथ बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है। कई घायलों को अभी तक प्राथमिक चिकित्सा तक नहीं मिल पाई है।
Back to top button