नई दिल्ली (एजेन्सि)। अमेरिका में भारतीय राजनायिक देवयानी खेबरागड़े को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। अमेरिका की एक अदालत ने भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे के खिलाफ मामले में अभियोग दायर करने की समय सीमा को बढ़ाने की मांग वाली एक याचिका को खारिज कर दिया है। इस याचिका के खारिज होते ही अब उनपर मुकदमा चलना तय है। राजनायिक मामले के बाद भारत और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव के कारण अमेरिकी ऊर्जा मंत्री ने अगले सप्ताह होने वाले अपने भारत दौरे को रद्द कर दिया है जिससे इस मामले में दोनों देशों के बीच विवाद और गहराने की आशंका पैदा हो गई है। न्यूयार्क की एक अदालत ने खोबरागडे की वह याचिका खारिज कर दी है जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ मामले में अभियोग दायर करने की 13 जनवरी को समाप्त हो रही समय सीमा को एक महीने और बढ़ाने की मांग की थी। अमेरिकी कोर्ट ने खोबरागड़े की याचिका खारिज करे हुए कहा कि 13 जनवरी को समाप्त हो रही समय सीमा को बढ़ाए जाने से उन्हें फर्जी वीजा मामले में कोई राहत नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि भारतीय राजनायिक देवयानी खोबरागडे 12 दिसंबर 2013 को गिरफ्तार की गई थी, इसलिए उनके खिलाफ 13 जनवरी तक अभियोग पत्र दायर किया जाना जरूरी है अथवा उनके खिलाफ सरकार की तरफ से कोई जानकारी दी जानी जरूरी है।
Back to top button