देव-मानस मिलन के साथ आज से शुरू होगा कुल्लू दशहरा
वीरवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत प्रदर्शनियों और शोभायात्रा में शिरकत कर उत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 28 अक्तूबर को समापन करेंगे। भव्य देव समागम का पारंपरिक आगाज शुक्रवार सुबह मेले में शिरकत करने आए सैकड़ों देवी-देवता सुलतानपुर में भगवान रघुनाथ के दरबार में हाजिरी भरकर करेंगे।
इसके बाद रघुनाथ के छड़ीबरदार और राज परिवार के सदस्य महेश्वर सिंह भगवान रघुनाथ को रथ मैदान लाएंगे। दोपहर बाद करीब तीन बजे ढोल, करनाल और शहनाई की मंगल स्वर लहरियों के साथ लाखों लोग और देवी-देवता भव्य शोभायात्रा का आगाज करेंगे।
लेकिन हाईकोर्ट की ओर से पशु बलि पर प्रतिबंध लगाने के बाद इस बार इस परंपरा निर्वहन कैसे होगा, इस पर संशय है। हालांकि, पिछले साल दशहरे में दावा किया गया था कि सभी परंपराओं का निर्वहन किया गया है। इधर, मेला कमेटी के उपाध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए हैं।