देश का विदेशी पूंजी भंडार घटकर 362.729 अरब डॉलर
मुंबई | देश का विदेशी पूंजी भंडार 17 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 5.6 करोड़ डॉलर घटकर 362.729 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 24,324.3 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 5.9 करोड़ डॉलर घटकर 339.719 अरब डॉलर हो गया, जो 22,766.8 अरब रुपये के बराबर है।
स्कूटी-ट्रक की भिड़ंत में महिला की मौत
विदेशी पूंजी भंडार किया जाता है डॉलर में व्यक्त
बैंक के मुताबिक, मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 1,305.3 अरब रुपये पर बना रहा।
अमर सिंह का विस्फोटक बयान, सपा नेताओं के साथ है आतंकवादियों के साथ संबंध
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य नौ लाख डॉलर बढ़कर 1.443 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 96.8 अरब रुपये के बराबर है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 14 लाख डॉलर बढ़कर 2.317 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 155.4 अरब रुपये के बराबर है।