राष्ट्रीय

देश की पहली महिला कमांडो ट्रेनर, इंडियन आर्मी व वायु सेना को देती हैं ट्रेनिंग

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
seema rao commando trainerनई दिल्ली: आतंकियों के कहर से बचने के लिए देश की एक महिला कमांडो नेशलन सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) में शामिल होकर दहशतगर्दो से लडऩे की तैयारी कर रहीं हैं। सालों से इंडियन आर्मी के कमांडोज को ट्रेनिंग दे रहीं सीमा राव इंडियन पैरा स्पेशल फोर्सेस, कमांडो विंग, विभिन्न अकादमियों, नेवी मारकोस मरीन कमांडो, एनएसजी, वायु सेना गरुड़, और पुलिस के जवानों को प्रशिक्षण देती हैं। सीमा राव देश की पहली महिला कमांडो ट्रेनर हैं। वे पिछले 19 सालों से भारतीय सेना के जवानों को ट्रेनिंग दे रही हैं। इस काम में उनके पति दीपक राव भी उनकी मदद करते हैं। सीमा के पति करीब 15 हजार जवानों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। सीमा कॉम्बेट शूटिंग इंस्ट्रक्टर हैं। जो गेस्ट ट्रेनर के रूप में जवानों को ट्रेनिंग देती हैं। सीमा प्रोफेसर रमाकांत की बेटी हैं जो की एक फ्रीडम फाइटर थे।

Related Articles

Back to top button