उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

देश की सबसे लंबी एलिवेटिड रोड, सिर्फ 15 मिनट में गाजियाबाद से दिल्ली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को यूपी गेट से राजनगर एक्सेटेंशन तक बनी एलिवेटिड रोड का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि देश की इस सबसे लंबी एलिवेटिड रोड के उद्घाटन के बाद गाजियाबाद से दिल्ली पहुंचने में सिर्फ 15 मिनट का समय लगेगा। उद्घाटन समारोह में सीएम के आने के कारण हिंडन गोल चक्कर से राजनगर एक्सटेंशन रूट पर डायवर्जन रहेगा।गाजियाबाद: देश की सबसे लंबी एलिवेटिड रोड, सिर्फ 15 मिनट में गाजियाबाद से दिल्ली

यहां कुछ ऐसी व्यवस्था की गई है, जिससे यूपी गेट की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को रात में एलिवेटिड रोड डेढ़ किलोमीटर दूर से ही दिखाई पड़ेगा। इस गेट रेट्रो रिफ्लेक्टिव हाई क्वॉलिटी शीट्स लगाई गईं हैं, जिनपर गाड़ी की लाइट पड़ते ही यह दिखने लगेंगी। इन शीट्स का रंग गुलाबी और हरा रखा गया है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने 23 डिजाइन देखने के बाद इसे फाइनल किया था। 
खास है वेलकम गेट 
यहां पर यूपी गेट के पॉइंट से नैशनल हाइवे-24 भी गुजर रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए एलिवेटिड रोड पर चढ़ने के लिए एंट्री गेट तैयार किया गया है। जिससे वह अलग दिखे। इस गेट को बनाने में इस्तेमाल की गई शीट्स जंग रोधी हैं इसलिए उन्हें बार-बार रिपेयर की जरूरत नहीं पड़ती है। 

सबसे लंबी एलिवेटिड रोड 
1147 करोड़ रुपये की लागत से बने 6 लेन के इस एलिवेटिड रोड की लंबाई 10.30 किलोमीटर है और यह देश की सबसे लंबी एलिवेटिड रोड है। इस रोड के उद्घाटन के बाद सीएम योगी इस पर लगभग तीन किलोमीटर की यात्रा भी करेंगे। 

प्रॉजेक्ट में हुई 10 महाने की देरी 

इस रोड का निर्माण 2 नवंबर 2014 को शुरू हुआ और इसे 30 महीने में पूरा करना था। कभी इनवायरनमेंट क्लियरेंस को लेकर तो कभी जमीन के विवाद के चलते इस प्रॉजेक्ट की तीन डेडलाइन ब्रेक हुईं और फाइनली यह रोड 10 महीने की देरी से शुरू हो रहा है। 

उद्घाटन के बाद योगी की सभा 

कविनगर स्थित रामलीला मैदान में सीएम योगी की जनसभा आयोजित की जानी है। इस सभा में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी के स्थानीय नेताओं को टार्गेट दिया गया है। इस सभा से बीजेपी संदेश देना चाहेगी कि गोरखपुर-फूलपुर में हार के बावजूद उसकी लोकसभा में कोई कमी नहीं आई है। 

Related Articles

Back to top button