देश के हवाई अड्डों पर पिछले साल 32 करोड़ रुपये के सामान छोड़ गए यात्री
नई दिल्ली: पिछले साल देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर विमान यात्रियों ने नकदी एवं मोबाइल फोन सहित करीब 32 करोड़ रुपये के कीमती सामान और दूसरी चीजें छोड़ दीं। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने 2015 में ‘बरामद हुई लावारिस संपत्ति’ का आंकड़ा जारी किया है। सीआईएसएफ देश के 59 असैन्य हवाई अड्डों की सुरक्षा करती है। सीआईएसएफ के अनुसार हवाई अड्डों के सुरक्षा घेरे वाले इलाके में यात्री कुल 32.15 करोड़ रुपये की चीजें छोड़ गए, जिनमें नकदी, आभूषण, लैपटॉप, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, काम पर तैनात सीआईएसएफ की टीमों द्वारा जब्त किए गए सभी सामान हवाई अड्डा परिचालन अधिकारियों को सौंप दी गईं। इसमें से एक बड़ा हिस्सा यात्रियों के दावे के बाद उचित सत्यापन कर उन्हें सौंप दिया गया। अर्धसैनिक बल जब्ती के बाद इन सामानों का मूल्यांकन करता है और वास्तविक मालिक बल की डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सीआईएसएफ.जीओवी.इन वेबसाइट पर बरामद वस्तुओं की सूची देखकर हवाई अड्डा संचालक के डेस्क से सामान वापस पा सकते हैं।
हवाई अड्डों पर यात्रियों की सुरक्षा जांच करने वाली सीआईएसएफ ने 209 ऐसे मामलों की भी जानकारी दी, जिनमें यात्रियों के विमान में सवार होने से पहले उनके सामानों में हथियार और गोला-बारूद पाए गए। ये मामले स्थानीय पुलिस को सौंप दिए गए।