फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

देश के 377 जिलों में संक्रमण दर 5% से कम, रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी

 

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona 2nd Wave) धीमी पड़ चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) का कहना है कि इस समय 377 जिलों में संक्रमण दर 5 फीसदी से भी कम है. 7 मई के आंकड़ों से तुलना करें तो दैनिक मामलों में 68 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है.

7 मई को सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. 66 फीसदी नए मामले प्रभावी रूप से 5 राज्यों से सामने आ रहे हैं. यह इस बात का संकेत हैं कि वायरस को स्थानीय रूप से नियंत्रित करने में सफल रहे हैं. मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार अग्रवाल ने बताया कि देश में ऐसे जिलों की संख्या लगातार घट रही है जहां रोजाना औसतन 100 नए मामले सामने आ रहे हैं. 257 जिले ऐसे हैं जहां रोज 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button