नई दिल्ली: रामनाथ कोविंद ने आज देश के राष्ट्रपति के रूप में संविधान की रक्षा की शपथ ली। देश के मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर ने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित समारोह में कोविंद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मंत्री परिषद के सदस्य, विदेशी दूतावासों के प्रमुख, सांसद और शीर्ष सैन्य अधिकारी शामिल थे। शपथ ग्रहण के बाद नए राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गई। इसके बाद कोविंद ने संसद को संबोधित किया। दोपहर 1 बजे: प्रणब मुखर्जी और कोविंद दोनों संसद से वापस राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगे।
प्रेसिडेंट बॉडी के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण फ़ॉर कोर्ट में भव्य गार्ड ऑफ ऑनर होगा। इसके बाद दोपहर 2:15 बजे कोविंद वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ प्रणब मुखर्जी को छोड़ने 10 राजाजी मार्ग जाएंगे, कार में भी दोनों के बैठने के पोजीशन में अदला-बदली होगी। मुखर्जी को नए घर पर छोड़ने के बाद कोविंद फिर से राष्ट्रपति भवन लौटेंगे। बता दें कि कोविंद को राष्ट्रपति बनने के लिए 5,52,243 वोट चाहिए थे, जबकि उन्होंने कुल वोट 10,98,903 में से 7,02,044 जीते।