देश को ‘मां-बेटे’ और उप्र को ‘बाप-बेटे’ ने लूटा : मोदी
मोदिहरदोई/एटा/मथुरा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कान्हा की नगरी में कहा कि देश में ‘मां-बेटे’ और उत्तर प्रदेश में ‘बाप-बेटों’ ने बंटाधार कर दिया है। उन्होंने कहा ‘‘अपने प्रदेश से मुझे 6० कमल के फूल भेजिए। मैं आपको मजबूत सरकार के साथ मजबूत हिंदुस्तान दूंगा।’’ मोदी ने हरदोई एटा और मथुरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक जिन 232 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है वहां के लोगों ने एक मजबूत सरकार की नींव रख दी है लेकिन आपको एक बहुमत वाली सरकार देने के लिए मतदान करना है।मथुरा में मोदी ने कहा कि जब गुजरात में साबरमती नदी साफ हो सकती है तो मथुरा की यमुना क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि जब मक्का-मदीना पर्यटन की तर्ज पर आगे बढ़ सकता है तो सवा सौ करोड़ लोगों की आस्था का प्रतीक ब्रजधाम क्यों विकसित नहीं हो सकता? हमें इस कलंक को धोना है। सभा में मौजूद भीड़ से खुश मोदी ने कहा कि आज यहां की भीड़ को देखकर राजनीतिक पंडित समझ गए होंगे कि कौन जीत रहा है। मोदी ने कहा ‘‘25-3० साल पहले मक्का मदीना कुछ नहीं था। आज उसकी इनकम को देखिए। आज वहां लाखों की संख्या में लोग जाते हैं जबकि श्रीकृष्ण की नगरी होने के बाद भी मथुरा-वृंदावन में कुछ नहीं है। मुझे यह कलंक मिटाना है। सवा सौ करोड़ लोगों की आस्था का केंद्र ब्रजधाम को ऐसी जगह बनानी है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।’’ गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘मैं हेमा जी का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने अपना कला के माध्यम से श्रीकृष्ण को पूरी दुनिया में पहुंचाया। यमुना के बिना कृष्ण अधूरे हैं। कृष्ण की यमुना को यहां गंदी नाली बना दिया गया है। मैं चाहता हूं कि यमुना शुद्ध हो और यमुना कैसे शुद्ध होगी यह मैं अच्छी तरह से जानता हूं।’’ एटा में एक चुनावी जनसभा में मोदी ने कहा ‘‘आप समूचे देश से 3०० कमल जिताकर संसद भेजिए। मैं आपकी किस्मत बदल दूंगा। जो 6० वर्षों में नहीं हुआ वह 6० महीने में करके दिखाऊंगा।’’उन्होंने कहा ‘‘लोग मेरी गरीबी का मजाक उड़ाते हैं लेकिन मुझे इस बात पर गर्व है कि मैंने चाय बेची है देश नहीं बेचा है।’’ राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि जो लोग सोने का चम्मच लेकर पैदा होते हैं उन्हें क्या मालूम की गरीबी क्या होती है। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की सरकार बनने के बाद संसद को अपराधियों से मुक्त किया जाएगा चाहे उसमें अपने भाजपा के लोग भी क्यों न शामिल हों। मोदी अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और गुजरात के वड़ोदरा और उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला भ्रष्टाचार विरोधीजनलोकपाल आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से है। हरदोई में मोदी ने कहा कि चुनाव जीतूं या हारूं उसकी परवाह नहीं है। कभी उसूलों से पीछे नहीं हटूंगा। मोदी ने कहा ‘‘16 मई को चुनाव के नतीजे आने के बाद अपराधियों का खेल नहीं चलेगा। सरकार बनने के बाद सभी सांसदों के शपथपत्रों की जांच की जाएगी और जिन लोगों पर भी गंभीर मुकदमे होंगे उनकी एक सूची बनाई जाएगी। यह सूची सर्वोच्च न्यायालय को भेजी जाएगी और उनके मुकदमों का जल्द से जल्द फैसला किया जाएगा। मैं संसद को अपराधियों से मुक्त करने का काम करूंगा।’’ उन्होंने कहा ‘‘संसद को अपराधियों से मुक्त करने के लिए यदि भाजपा और एनडीए के सांसदों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी पड़े तो वह भी करूंगा लेकिन संसद को इनसे मुक्त रखूंगा ताकि अगले आम चुनाव में कोई अपराधी चुनाव लड़ने की हिम्मत न जुटा सके।’’ मोदी ने कहा कि अब लोगों को गुंडागर्दी से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन सबकी जगह अब जेल में होगी। उन्होंने कहा ‘‘कांग्रेस उपाध्यक्ष गरीबी का मजाक उड़ाते हैं। वह गरीबी को टूरिज्म समझते हैं लेकिन हमने गरीबी को करीब से जिया है। मैं जानता हूं गरीबी क्या होती है।’’ मोदी ने कहा कि उप्र में बाप-बेटे का राज चलता है तो केंद्र में मां-बेटे का राज चलता है लेकिन आपको यही सब खत्म करना है। उप्र में सरकारें पांच वर्षों तक बदले की भावना से ही काम करती हैं। उन्होंने कहा ‘‘बाप-बेटे की सरकार आती है तो बहन जी को परेशान करती है और बहन जी की सरकार आती है तो वह बाप-बेटे से बदला लेने का काम करती हैं। उप्र में पांच साल बदले की राजनीति होती है और विकास का काम पिछड़ जाता है।’’