![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/neeraj-of-jdu.jpg)
पटना. बिहार पठानकोट में आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार विरोधियों के निशाने पर है. बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि देश को 56 इंच के सीने वाला नहीं, बल्कि छह इंच के दिमाग वाला प्रधानमंत्री चाहिए.
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘हमारे देश को 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री नहीं चाहिए, बल्कि हमें छह इंच के दिमाग वाला प्रधानमंत्री चाहिए.’ जेडीयू नेता ने कहा कि पंजाब के पठानकोट शहर में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हुए आतंकी हमले से देशभर से लोग दुखी हैं.
नीरज ने कहा, ‘मोदी विदेश नीति के ‘आइटम ब्वॉय’ बन चुके हैं. मोदी की विदेश नीति को समझना बेहद मुश्किल है.’
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी दिसंबर में अपनी अनियोजित लाहौर यात्रा में पाकिस्तान के अपने समकक्ष नवाज शरीफ के साथ बिताए 120 मिनटों में उनकी चाटुकारिता में लिप्त रहे.
जनवरी 2014 में गोरखपुर में पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने 56 इंच के सीने की बात कही थी.