अद्धयात्मटॉप न्यूज़फीचर्ड

देश भर में आस्था और उल्लास के साथ मनाई गयी महाशिवरात्रि

Indian Hindu women devotees carry pots of sacred water and milk as they stand in queue to offer prayers at a temple on the occasion of the Mahashivratri festival in Jammu, India, Monday, March 7, 2016. Hindus across the world are celebrating Mahashivratri, or Shiva's night festival believed to be the day when Shiva got married. (AP Photo/Channi Anand)
Indian Hindu women devotees carry pots of sacred water and milk as they stand in queue to offer prayers at a temple on the occasion of the Mahashivratri festival in Jammu, India, Monday, March 7, 2016. Hindus across the world are celebrating Mahashivratri, or Shiva’s night festival believed to be the day when Shiva got married. 

नई दिल्ली : मंदिरों में घंटों के बजने और ‘हर हर महादेव’ तथा ‘बम बम भोले’ के जयकारों के बीच महाशिवरात्रि पर्व पर सोमवार को देशभर में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी। इस बीच आतंकी खतरे के मद्देनजर राजधानी समेत देश के विभिन्न शहरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

देश में शहर-शहर और गांव-गांव में शिवालयों के बाहर आस्था से भरपूर शिवभक्तों को कतारों में खड़े देखा गया।

दिल्ली में छतरपुर मंदिर समेत कई मंदिरों में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को उत्साह के साथ शिवलिंग पर जल चढ़ाने और पूजा करने के लिए प्रतीक्षा करते हुए देखा गया।

देहरादून में तापकेश्वर महादेव मंदिर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर और सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था जिसे हर साल शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है और हिंदू धर्म में इसे विशेष मान्यता प्राप्त है जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्त उपवास भी रखते हैं।

उधर पाकिस्तान से गुजरात के रास्ते लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 10 आतंकवादियों के भारत में घुस आने की खुफिया सूचना के मद्देनजर और महाशिवरात्रि पर सुरक्षा खतरा होने के चलते सभी स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी गयी।

हरिद्वार और ऋषिकेश में भी शिवमंदिरों में बहुत भीड़ देखने को मिली। हरिद्वार में अर्धकुंभ भी चल रहा है और लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा में मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। चंडीगढ़ के प्रसिद्ध साकेत्री मंदिर को आज के लिए विशेष रूप से सजाया गया था।

हरियाणा के कुरक्षेत्र में लोगों ने पवित्र सरोवरों में डुबकी लगाई। महाराष्ट्र में नासिक स्थित प्रसिद्ध त्रयंबकेश्वर मंदिर समेत अनेक मंदिरों में भक्तों ने दर्शन और पूजा-अर्चना की।

Related Articles

Back to top button