अन्तर्राष्ट्रीय
देश में अपातकाल लागू करने पर विचार कर रहा फ्रांस

फ्रांस सरकार के प्रवक्ता बेंजामिन ग्रिवॉक्स ने रविवार को कहा कि फ्रांस पिछले एक दशक से ज्यादा समय में सबसे ज्यादा खराब नागरिक अशांति की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आपातकाल लागू करने पर विचार कर रहा है। ग्रिवॉक्स ने कहा कि सरकार प्रदर्शनकारियों से वार्तालाप का आग्रह करेगी।
रविवार को सेंट्रल पेरिस की गलियों में मुखौटे लगाए युवाओं के समूह को दंगे करते देखा गया। इनमें से कुछ ने हाथों में कुल्हाड़ियां तो कुछ ने सलाखें ले रखी थीं। इन लोगों ने दर्जनों वाहनों और कई इमारतों में आग लगा दी। ग्रिवॉक्स ने य़ूरोप-1 रेडियो पर कहा, ‘हमें उन योजनाओं पर ध्यान देना है जिससे ऐसी घटनाएं दोबारा घटित न हों।’
बढ़ती महंगाई और ईंधन पर करों के खिलाफ दो दिन तक चले देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के चलते प्रशासन चौकन्ना हो गया है। फ्रांस में सभी वाहनों में फ्लोरोसेंट जैकेट रखे जाने के बाद इस आंदोलन को ‘येलो वेस्ट’ आंदोलन के नाम से जाना जा रहा है।