टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 8 हजार 356 मरीज
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 909 केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण से पूरे देश में अब तक 273 लोगों की मौत हुई है. अब तक 716 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक बड़ी बात कही गई है कि बीते 29 मार्च को कोरोना मरीजों की संख्या 979 थी जो कि अब बढ़कर 8356 हो गई है. इसमें से लगभग 20 प्रतिशत मामलों में ही क्रिटिकल ट्रीटमेंट देने की जरूरत है. यानी आईसीयू वेंटीलेटर जैसी जरूरत है. लव अग्रवाल ने कहा कि इसमें से लगभग 1076 मामलों को मान सकते हैं कि उनको ऑक्सीजन वेंटिलेटर और आईसीयू जैसी चीजों की जरूरत होगी.