टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

देश में कोरोना संक्रमण के 140 दिनों में सबसे कम, 24 घंटों में मिले 38,353 नए संक्रमित

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की दूसरी लहर का असर भले ही कम हो गया हो, लेकिन तीसरी लहर का खतरा बराबर बना हुआ है। हालांकि पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 38,353 मामले दर्ज किए हैं। रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.45 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना के 3,46,351 एक्टिव मामले हैं, 140 दिनों में ये सबसे कम एक्टिव केस हैं।

देश में कोरोना के कुल 3,12,20,981 मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 40,013 कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अभी 5 प्रतिशत से नीचे हैं। देश की वर्तमान सकारात्मकता दर 2.34% है। हालांकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 16 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे ही बना हुआ है वर्तमान में यह 2.16% है।

कोरोना की टेस्टिंग की बात करें तो देशभर में अब तक कुल 48.50 करोड़ परीक्षण किए गए हैं। देश में टीकाकरण का काम भी तेजी से हो रहा है। भारत में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें 11 करोड़ लोग टीके की दोनों खुराकें ले चुके हैं। देश की 8.3 प्रतिशत जनसंख्या को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

देश में कोरोना के कुल 3,12,20,981 मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 40,013 कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अभी 5 प्रतिशत से नीचे हैं। देश की वर्तमान सकारात्मकता दर 2.34% है। हालांकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 16 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे ही बना हुआ है वर्तमान में यह 2.16% है।

कोरोना की टेस्टिंग की बात करें तो देशभर में अब तक कुल 48.50 करोड़ परीक्षण किए गए हैं। देश में टीकाकरण का काम भी तेजी से हो रहा है। भारत में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें 11 करोड़ लोग टीके की दोनों खुराकें ले चुके हैं। देश की 8.3 प्रतिशत जनसंख्या को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

केरल में बड़ा खतरा: कोरोना का सबसे बड़ा खतरा केरल में बना हुआ है। केंद्र सरकार ने भी अब अपना पूरा फोकस इस राज्य पर कर लिया है। केंद्र की भेजी विशेषज्ञों की टीम ने आशंका जाहिर की है कि केरल में 1 अगस्त से 20 अगस्त के बीच 4.62 लाख कोरोना केस दर्ज हो सकते हैं। 6 सदस्यीय टीम ने राज्य के आठ जिलों का दौरा करने के बाद यह बात कही। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ सुजीत सिंह के मुताबिक, कोरोना नियमों में ढील देने के कारण यह स्थिति बनी है। ओणम त्योहार (20 अगस्त) के करीब आने और पर्यटन को फिर से खोलने के बीच अधिक सतर्कता बरती जान चाहिएए।

घातक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है। इस क्रम में अब तक केंद्र की ओर से राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 53.24 करोड़ से अधिक (53,24,44,960) खुराकें उपलब्ध कराई गई है। मंत्रालय ने बताया कि अभी भी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.25 करोड़ से अधिक (2,25,03,900) खुराक उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button