-
उत्तर प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, जौनपुर, कौशाम्बी, चित्रकूट, सहारनपुर, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में भारी बारिश होने की सम्भावना
नई दिल्ली : देश में मानसून की बारिश से कहीं गम है तो कहीं खुशी। सड़कें, नदियों में तब्दील हो गई हैं और पुल पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं। अगले 24 घंटे मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गुजरात में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वलसाड के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण सड़कें बह गईं हैं। अगले 8-12 घंटों में दमन, अहमदाबाद, अरावली, बनास कांठा, भरूच, गांधीनगर, महेसाणा, नवसारी, सूरत, वडोदरा, वलसाड में बादलों के जमकर बरसने की संभावना है। उत्तराखंड में आगामी 48 घंटे के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के गलभग आठ जिलों के लिए ये चेतावनी जारी की गई है। मौसम की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। आने वाले 24 घंटों के दौरान बारिश की रफ्तार बढ़ने का अनुमान है।