फीचर्डलखनऊ

देश में बाबरी मस्जिद विध्वंस आतंकवाद शुरू होने की सबसे बड़ी वजह: आजम

download (6)दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ: राम मंदिर निर्माण पर दिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर राजनीति तेज हो गई है। जहां एक ओर राज्यसभा में इस बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ वहीं दूसरी तरफ यूपी के फायरब्रांड नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खान ने अपने दिए विवादित बयान में मामले को और तूल दे दिया। एक न्यूज चैनल के खास शो प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजम खान ने कहा, ‘‘बाबरी मस्जिद विध्वंस देश में आतंकवाद शुरू होने की सबसे बड़ी वजह है।’’ 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या की घटना पर आजम खान ने कहा, ‘‘इसी कांड के बाद ही देश ने आरडीएक्स और एके 47 के बारे में जाना।’’ आजम के इस बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आजम खान ने कहा है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस से पहले भारत में कभी किसी ने मानव बम के बारे में नहीं सुना था। इसी कांड के बाद ही देश ने आरडीएक्स और एके 47 या एके 56 के बारे में जाना।’ आजम के इसी बयान ने बवाल मच गया है। बीजेपी ने इस बयान के बाद आजम खान को बर्खास्त कर देने की मांग की है। बीजेपी नेता सुधांशु मित्तल उनके बयान की भत्र्सना की और कहा कि आजम इसी तरह के आग लगा देने वाले बयान देते हैं। आजम का बयान देश विरोधी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने आजम के इस बयान को गलत बताया है। हालांकि सपा नेता अबू आजमी ने आजम के इस बयान को सही ठहराया है। आजमी ने कहा कि आजम ने कोई गलत बयान नहीं दिया है।

Related Articles

Back to top button