टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

देश में सक्रिय मरीजों की संख्या चार लाख से कम हुई

नयी दिल्ली: देश में इस माह पहली बार कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के सक्रिय मरीजों की संख्या चार लाख से कम हुई है और पिछले 24 घंटों के दौरान 28,204 नये मामले सामने आए है। देश में सोमवार को 54 लाख 91 हजार 647 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 51 करोड़ 45 लाख 268 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,204 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 19 लाख 98 हजार 158 हो गया है। इस दौरान 41 हजार 511 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 11 लाख 80 हजार 968 हो गयी है।

सक्रिय मामले 3,680 घटकर तीन लाख 88 हजार 508 रह गये हैं। इसी अवधि में 373 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 28 हजार 682 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.21 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.45 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3131 घटकर 71813 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 7568 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6151956 हो गयी है, जबकि 68 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 134064 हो गया है।

Related Articles

Back to top button