फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

देश में 24 घंटे में आए 38792 नए कोरोना केस, अकेले केरल में मिले 14539 मरीज

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीजों की संख्‍या भले ही तेजी से कम हो रही हो, लेकिन दक्षिण भारत में कोरोना का बढ़ता ग्राफ चिंता बढ़ाने वाला है. देश के कई राज्‍यों में कोरोना के नए वेरिएंट मिलने से कोरोना की तीसर लहर का खतरा बढ़ गया है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना (Corona) संक्रमण के 38 हजार 792 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 624 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 9 लाख 46 हजार 74 हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 29 हजार 946 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 1 लाख 4 हजार 720 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 11 हजार 408 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 38,76,97,935 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 37,14,441 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,243 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,72,645 हो गई. इसके अलावा 196 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,26,220 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार शाम से लगभग 10,978 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की तादाद 59,38,734 हो गई.

केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 14,539 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,87,673 हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 124 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 14,810 हो गई. स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक बयान में बताया कि मालापुरम में सबसे ज्यादा 2,115 मामले सामने आए हैं. इसके बाद एर्नाकुलम में 1,624 और कोल्लम में 1,404 मामले सामने आए. मंगलवार को 10,331 मरीज संक्रमण मुक्त भी हो गए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,57,201 हो गई. राज्य में 1,15,174 मरीजों का उपचार चल रहा है.

कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,913 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 48 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 28,74,597 हो गए और मृतकों की संख्या 35,944 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज 2,489 मरीज ठीक हो गए. राज्य में अब तक 28,04,396 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. अभी 34,234 मरीज उपचाराधीन हैं.

Related Articles

Back to top button