नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार धीमी पड़ने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के करीब 67 हजार नये मामले सामने आये हैं और इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 95.93 फीसदी हो गई है। इस बीच बुधवार को 34 लाख 63 हजार 961 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 26 करोड़ 55 लाख 19 हजार 251 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 67,208 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,97,00,313 हो गया। इस दौरान एक लाख 03 हजार 570 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 84 लाख 91 हजार 670 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 38 हजार 692 कम होकर आठ लाख 26 हजार 740 रह गये हैं। देश में पिछले 71 दिनों में सक्रिय मामलों की यह न्यूनतम संख्या है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 2,330 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 81 हजार 903 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.78 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 95.93 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 1696 घटकर 139744 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 10567 और मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5679746 हो गयी है जबकि 1236 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 115390 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 2566 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 110226 रह गयी है तथा 15689 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2639593 हो गयी है जबकि 147 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11655 हो गयी है।