अजब-गजब

देसी कंपनी ने सस्ते में लाॅन्च किया ‘सबसे बढ़िया’ 4जी फोन

स्वदेशी कंपनी कार्बphpThumb_generated_thumbnail (13)न मोबाइल्स ने कम कीमत में ‘मेड इन इंडिया’ 4जी स्मार्टफोन लाॅन्च कर धमाका कर दिया है। इसे अब तक भारत में बने सभी फोन में इसे सबसे बढ़िया बताया जा रहा है।  

कार्बन क्वात्रो एल50 की कीमत 7990 रुपए रखी गर्इ है। फोन की खास बात इसका बेहद खूबसूरत मैटेलिक लुक आैर साॅफ्ट प्लास्टिक बाॅडी विद काॅफी कलर है। यह फोन चलते समय गर्म नहीं होता आैर इसके स्पीकर्स का साउंड बेहद साफ है।

कार्बन क्वात्रो एल50 के तकनीकी स्पेसिफिकेशंस

– डिस्प्ले 5 इंच एचडी आर्इपीएस डिस्प्ले लगा है जिसका रिजाॅल्यूशन 720*1280 पिक्सेल है।

– प्रोसेसर 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर आैर 2GB रैम मौजूद हैं जिससे हर तरह की एप्लीकेशन बिना किसी लैग के चलती हैं।

– मैमोरी 16GB मैमोरी एप चलाने के लिए काफी स्पेस देती है। इस ड्यूल सिम फोन में 32GB मैमोरी कार्ड स्लाॅट है।

– कनेक्टिविटी 4G/LTE सपोर्ट के कारण इंटरनेट ब्राउजिंग बेहद आसान है। 4G पर चार घंटे का टाॅक टाइम देता है।

– बैटरी साधारण फोन यूसेज विद डाटा पर इसकी 2600 mAh बैटरी दस घंटे का नाॅर्मल आैर दो घंटे का वीडियाे टाइम देगी।

– रियर कैमरा इसके 13MP रियर कैमरे में फ्लैश मौजूद है आैर यह कम रोशनी में बढ़िया तस्वीर खींच सकता है।

– फ्रंट कैमरा इसका 5MP कैमरा मोशन में होने पर भी साफ फोटो खींच सकता है।

– आेएस इसमें एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप आॅपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके कैंडी यूजर इंटरफेस से पफोन को डेकोरेट करने के लिए कर्इ थीम्स, आइकन आैर कलर के आप्शन मिलते हैं।

हैरान कर देंगे ये फीचर्स

– स्मार्ट आंसर कान पर रखकर काॅल का जवाब

– स्मार्ट काॅल  कान  पर रखने से काॅल पर बात

– फ्लिप साइलेंट फ्लिप करने से साइलेंट

– प्रिवेंट मिस आॅपरेशन फोन पाॅकेट में होने पर मिसआॅपरेशन

Related Articles

Back to top button