दोस्त की मौत के बाद दोस्तों ने फेसबुक पर दी अनोखी श्रद्धांजलि
ग्लास्गो। एक 14 साल की बच्ची क्लासरूम में ही गिर गई। आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। पर इस बच्ची के दोस्तों ने उसे अलग ही तरीके से श्रद्धांजलि देने की तरकीब अपनाई। उसके दोस्तों ने अपनी प्रोफाइल फोटो को बैंगनी रंग के दिल से बदल दिया और FlyhighKeira हैशटैग के साथ इमोशनल मैसेजेज पोस्ट किए।
इस 14 साल की बच्ची का नाम कायरा बेगल था, जिसे स्कूल में गंभीर हालत में बीमार होने के बाद एयर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। पर उसे बचाया नहीं जा सका। ये बच्ची लेनार्कशॉयर के पास शॉट्स के कैल्डरहेड हाईस्कूल में पढ़ती थी।
खास बात तो ये रही कि डॉक्टर उसकी मौत के बाद भी नहीं समझ पाए कि कायरा की मौत किस वजह के चलते हुई।
कायरा की मौत के बाद उसके दोस्तों ने अपनी प्रोफाइल फोटो को बैंगनी रंग के दिल से बदल दिया। बच्चों ने अपनी दोस्त के लिए #FlyhighKeira के साथ इमोशनल मैसेजेज पोस्ट किए।