मनोरंजन
दोस्त की शादी में खूब एन्जॉय कर रही हैं आलिया, लग रही है ‘चांद का टुकड़ा’

रणबीर कपूर (Ranbir Kpaoor) से अफेयर की खबरों के बीच आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी दोस्त की शादी में दिल्ली पहुंचीं। दोस्त की शादी में मस्ती करते हुए आलिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में आलिया बेहद खुश लग रही हैं जिसकी वजह एक तो दोस्त की शादी और दूसरी हाल ही में रिलीज ‘गली ब्वॉय’ (Gully Boy) फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिलना है।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की इस दोस्त का नाम देविका आडवाणी है। इस मौके पर आलिया भट्ट ने फैशन डिजाइनर अनीता डोगरे (Anita Dongre) द्वारा डिजाइन किया लहंगा पहना हुआ था। आलिया आसमानी और पीले रंग के कॉम्बिनेशन के लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही थीं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें इस बात का सबूत है।
तस्वीरों में आलिया की दोस्त देविका के अलावा कई और लोग नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में आलिया बेस्टफ्रेंड की शादी के फंक्शन को एन्जॉय करती हुई नजर आईं। दोस्त की शादी के एक फंक्शन में आलिया लहंगा पहने दिखीं तो वहीं एक और फंक्शन में फ्लोरल ड्रेस में नजर आईं।
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आलिया ने लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला कर रखा था और हाथ में पोटली बैग ले रखा है। आलिया का यह लहंगा गर्मियों में शादी के लिए परफेक्ट है। इसके साथ ही उन्होंने शानदार झुमके कैरी किए हुए हैं, जो उनके लुक को और शानदार बना रहा है।
काम की बात करें तो हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ‘गली ब्वॉय’ फिल्म रिलीज हुई है। जोया अख्तर की ‘गली ब्वॉय’ अब तक 100 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह रैपर की भूमिला निभा रहे हैं जो मुंबई की झुग्गी झोपड़ी वाली बस्ती से आता है। वहीं आलिया भट्ट फिल्म में एक मेडिकल स्टूडेंट बनी हैं।