ज्ञान भंडार

दोस्त के कमरे में ऐसे मिली 22 साल के युवक की बॉडी, बाल्टी में पड़ी थी रिवाल्वर

लुधियाना. शहर के विजयनगर एरिया में दोस्त के कमरे पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक सब्जी बेचने का काम करता था। वहीं, पुलिस ने शक के आधार पर उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। 22 साल का युवक बंदूक रखने का था शौकीन…
दोस्त के कमरे में ऐसे मिली 22 साल के युवक की बॉडी, बाल्टी में पड़ी थी रिवाल्वर
 
– लुधियाना के विजयनगर गली नंबर 2 में बबलू के बहरे में 22 साल के अजय नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
– मृतक अजय पिता के साथ मिलकर सब्जी बेचने का काम करता था।
– शुक्रवार सुबह 8 बजे अजय दोस्त डब्बू के कमरे पर गया था।
– एक देसी कट्टा कमरे में रखी बाल्टी में मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
– अजय के पिता हरिशंकर सब्जी मंडी गए हुए थे।
– दोस्त डब्बू जब 10 बजे के आसपास नाइट ड्यूटी कर कमरे पर पहुंचे तो उसने अजय को खून से लथपथ पाया।
– इसके बाद उसने अजय के पिता और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी।
– सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के लिए दोस्त डब्बू को ले गई है।
– वहीं, मृतक अजय की फेसबुक पेज को पुलिस ने देखा तो पाया कि वह रिवाल्वर रखने का शौकीन था।

Related Articles

Back to top button