ज्ञान भंडार
दो अलग-अलग मामलों में नाबालिग सहित दो से दुष्कर्म, जांच शुरू


घर पर अकेली थी लड़की
मोहन नगर में रहने वाली लड़की शनिवार को अपने घर पर अकेली थी। करीब रात आठ बजे उसी के पड़ोस में रहने वाला धीरज नाम का युवक उसके पास आया और अपने कमरे में ले जाकर जबरदस्ती उसके साथ रेप किया। साथ ही उसने किसी को बताने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। इसके बाद नाबालिग ने आपबीती परिजनों को सुनाई।
दो महीने पहले किया था अगवा
दूसरा मामला सोनीपत जिले के उल्देपुर गांव का है, जहां करीब दो महीने पहले एक महिला का अपहरण गांव के ही चार लोगों ने किया और उसे दो महीने तक किसी अनजान जगह पर रखा। चारों लोगों ने उसके साथ रेप किया। महिला ने बताया कि किसी तरह वो उनके कब्जे से फरार हो पाई और महिला थाने सोनीपत में आकर अपने पर हुए जुल्मों की दास्तां बयान की। महिला ने बताया कि चार लोगों के अलावा एक महिला भी उनके साथ थी, सभी उसी के गांव के हैं।
जांच में जुटी है पुलिस
सोनीपत महिला थाने की इंस्पेक्टर प्रोमिला दलाल ने बताया कि उनके पास एक 16 साल की नाबालिग और एक महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों का मेडिकल करवाया गया है. दोनों महिलाओं के बयान पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।