अन्तर्राष्ट्रीय

दो की मौत, मिट्टी खाने को मजबूर हुए लोग

Mideast-Syria-1452226190नई दिल्ली। सीरिया में जमीनी हालात कुछ इस कदर हो गए है कि वहां भूख की वजह से लोग मिट्टी खाने को मजबूर हो गए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया के मडाया कस्बे में लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए और उन्हें मानवीय सहायता की जरूरत है।
 
संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसियों ने भी मडाया के हालात पर चिंता जताई हैं। इस बाबत संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सीरिया की सरकार मडाया कस्बे में लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हो गई हैं। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक, मडाया में भूख की वजह से आज दो लोगों ने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं भूख की वजह से लोगों ने मिट्टी भी खाना शुरू कर दिया है, क्योंकि यहां कुछ भी बचा नहीं है। 
 
बता दें कि लेबनान की सीमा से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित मडाया में बीते साल जुलाई से ही विद्रोहियों और सरकारी बलों के बीच संघर्ष हो रहा है।

Related Articles

Back to top button