व्यापार

दो दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स 139 अंक सुधरा

sensex upमुंबई। दो दिन की गिरावट के बाद बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 139 अंक चढ़ गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को फिलहाल निचले स्तर पर रखने की उम्मीद के बीच आईटी, बिजली व वाहन कंपनियों के शेयरों में लाभ से बाजार में तेजी आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 138.78 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,631.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 26,682.64 अंक के स्तर तक गया। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 568.53 अंक की गिरावट आई थी। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 42.60 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,975.50 अंक पर पहुंच गया। चीन द्वारा अपने बैंकों को नया कर्ज देने की चर्चा से एशियाई व यूरोपीय बाजारों में भी बढ़त रही। बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि इस तरह की चर्चा कि फेडरल रिजर्व फिलहाल ब्याज दरों को निचले स्तर पर रखेगा और चीन अपने बैंकों को नया कर्ज देगा, से बाजार में तेजी आई। एजेंसी

Related Articles

Back to top button