![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/sbi_atm_reuters.jpg)
नई दिल्ली: बैंक संंबंधी अपने जरूरी काम आज ही निपटा लें। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों के एक धड़े ने एसबीआई (SBI) के सहयोगी बैंकों के विलय और आईडीबीआई बैंक (IDBI) के निजीकरण के विरोध में 12 जुलाई से दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।
ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा, ‘‘मुख्य श्रम आयुक्त के साथ समझौता बैठक विफल हो गयी है और हम अपनी हड़ताल की घोषणा पर कायम हैं।’’ ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और स्टेट सेक्टर बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन ने भी हड़ताल की अपील का समर्थन किया है।
घोषणा के मुताबिक एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों में 12 जुलाई को हड़ताल रहेगी जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंकों में 13 जुलाई को हड़ताल होगी।